Jabalpur News: पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले में स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ अमित खरे गिरफ्तार
Jabalpur News: Smart City Hospital director Dr Amit Khare arrested in the case of murderous attack on a journalist

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले में स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के संचालक अमित खरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए वाहन को बरामद करने व अन्य तथ्यों को एकत्रित करने के कोर्ट से डाॅ, खरे को रिमांड पर लिया है।
दरअसल, अमित खरे के अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और इलाज के नाम पर की जा रही अधिक वसूली को लेकर पत्रकार सुनील सेन ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म न्यूज पोर्टल में कुछ खबरें प्रकाशित की थी।
जिससे नाराज होकर अस्पताल संचालक ने अपने गुर्गों के साथ 29 और 30 तारीख की दरमियानी रात पत्रकार सुनील पर हमला कर दिया था और सड़क पर गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने सुनील को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस घटना में सुनील के सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोटें आईं।
सुनील ने पुलिस को बताया था कि पिस्टल, लाठी और बेसबॉल से लैस बदमाशों ने हमला किया था। हालांकि उन्होंने फायरिंग नहीं की। आरोपी अस्पताल संचालक अमित खरे को पुलिस ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस मामले में गढ़ा पुलिस ने 3 आरोपियों को शुक्रवार- शनिवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे गिरफ्तार किया है।